राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दूसरा वनडे: स्टार्क का कहर, भारत 117 पर ढेर

विशाखापत्तनम। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर पांच विकेट लेकर भारत (India) को दूसरे वनडे (2nd ODI) में रविवार को 26 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। मिचेल स्टार्क के पंजे के कारण भारतीय टीम अपने घरेलू जमीन पर अपने सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। स्टार्क ने पहले भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरा और फिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के विकेट के साथ पंजा खोला। भारत के लिए सिर्फ़ विराट कोहली (Virat Kohli) ही 30 के आंकड़े को पार कर पाए। अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। शॉन ऐबट (Sean Abbott) और नेथन एलिस (Nathan Ellis) ने स्टार्क का बखूबी साथ दिया और क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया। 

ये भी पढ़ें- http://मद्रास हाईकोर्ट : अन्नाद्रमुक महासचिव चुनाव पर 24 मार्च को फैसला

स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को शून्य पर आउट करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्टार्क ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)(13), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (0) और पिछले मैच के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) (9) को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। स्टार्क ने आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किये। स्टार्क की इस गेंद को खेलना शीर्ष क्रम के लिए मुश्किल होता, सिराज तो फिर भी निचले क्रम के बल्लेबाज थे, कोण के साथ गेंद को अंदर लेकर आए स्टार्क, लेंथ पर थी गेंद, सिराज ने दोनों पांव क्रीज में जमाए दूर से रोकना चाहा, लेकिन पूरी तरह से चूक गए और स्टंप पर जा टकराई गेंद। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल (Akshar Patel) 29 रन पर नाबाद रहे। पटेल ने स्टार्क के पारी के 26वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन स्टार्क ने आखिरी गेंद पर सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी समेट दी। (आईएएनएस)

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें