IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है। पहला ODI मैच आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का महारिकॉर्ड खतरे में होगा। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इसे ध्वस्त कर इतिहास रच सकते हैं। तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे।
इस रिकॉर्ड को हासिल करेंगे विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 387 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 387 रन बनाते ही विराट कोहली महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के महारिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे। कुमार संगाकारा फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली 387 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे। कोहली इसके बाद कुमार संगाकारा से आगे निकल जाएंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14,235 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।