IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 5 साल बाद वनडे टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी करवाई है। श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अगर पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में इस खूंखार खिलाड़ी को मौका देते हैं, तो वह श्रीलंका की टीम को तहस-नहस भी कर सकता है। IND vs SL
टीम इंडिया में खूंखार खिलाड़ी की एंट्री
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे श्रीलंकाई टीम भी दहशत में होगी। टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है। इसलिए ही तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक 5 साल बाद वनडे टीम में इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कराई है। वह तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं।
बता दें खलील अहमद ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को खेले गए इस वनडे मैच के बाद से खलील अहमद वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। अब खलील अहमद 5 साल बाद वनडे टीम में वापसी कर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं।
6 साल पहले किया था ODI डेब्यू
खलील अहमद ने भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। खलील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 15 विकेट झटके हैं। साल 2018 में IPL के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। खलील अहमद का सेलेक्शन 2018 एशिया कप की वनडे टीम में हुआ, जहां इन्होंने हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 10 ओवर में उन्होंने 3 विकेट चटकाए।
Read more: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की Playing XI