राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IND vs SA: आज इतिहास रचने उतरेगी Team India, पहली बार होगा ऐसा कारनामा!

IND vs SAImage Source: financialexpress

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद 2-1 से बढ़त बना ली है।

आखिरी मुकाबला आज जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस मैच को अगर हार भी जाता है तो सीरीज हारने के कोई खतरा नहीं है, क्योंकि नतीजा बराबरी पर खत्म होगा।

लेकिन अगर भारत ने मैच जीता तो न सिर्फ सीरीज उसके नाम होगी बल्कि टीम इंडिया इतिहास भी रच देगी।

also read: जेल में जमीन पर सोए थप्पड़बाज नरेश मीणा की पहली तस्वीर, जेल में कैसे गुजरी रात?

भारत चौथे मुकाबले जीता तो…

बता दें कि भारत चौथा मुकाबले जीत जाता है तो सीरीज 3-1 से उसके नाम हो जाएगी। इसके साथ ही पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी T20 International Series में तीन मैच जीतेगी।

मौजूदा सीरीज सिर्फ दूसरा ही मौका है, जब दोनों देशों के बीच तीन से ज्यादा T20 International मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसका एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द गया था।

दोनों टीमों के T20 International में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। अब तक हुए 30 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 12 बार ही जीत मिली है। और एक मुकाबला बेनतीजा रहा।(IND vs SA)

टीम इंडिया की संभावित टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (Captain), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, रवि बिश्नोई।

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम

ऐडन मारक्रम (Captain), रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपामला।

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें