India vs South Africa 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा.
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में दमदार जीत दर्ज की. अब दूसरा मैच की तैयारी है. फैंस इस मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे. इसके टीवी के साथ मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकेगा. एक अहम बात यह भी है कि इस मैच का टाइम अलग होगा. (India vs South Africa 2nd T20)
भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मुकाबला रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच भारतीय टाइम के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि पहला मैच रात 8.30 बजे से खेला गया था. पहला मैच डरबन में आयोजित हुआ था. इसी वजह से उसका समय अलग था.
also read: आ रहा है हिंदू धर्म का सबसे पवित्र दिन, इस दिन क्या करें और क्या नहीं…
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच फ्री में लाइव देखें
टीम इंडिया इस सीरीज में चार मैच खेलेगी. यह सीरीज टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 पर देखी जा सकेगी. अगर दर्शक दूसरा टी20 मैच मोबाइल पर देखना चाहें तो यह भी संभव है. इसके लिए जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना होगा. यहां मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं.
दूसरे टी20 के दौरान कैसा होगा मौसम
भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे मुकाबले के दिन मौसम ठंडा रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश की संभावना बहुत ही कम है. लिहाजा मैच के दौरान किसी तरह की दिक्कत आने की संभावना न के बराबर है.
संजू का विस्फोटक शतक
भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 61 रनों से जीत दर्ज की. संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विस्फोटक शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. सैमसन की इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.
तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.