राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IND vs ENG: जडेजा के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और खिलाडी हुआ बाहर

Team india (5)

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अब 1-0 से आगे हैं। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बाद अब स्टार प्लेयर केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई (BCCI) ने आज अपने बयान में बताया है कि जडेजा और राहुल दोनों चोटिल हैं। इस वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। उनकी जगह रिजर्व के तौर पर सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच (2nd test match) खेला जाएगा। पहले टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जडेजा बेन स्टोक्स के हाथों रन आउट हो गए थे।

पहली पारी में 87 रन बनाकर टीम इंडिया (Team India) के टॉप स्कोरर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट झटके थे। रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव लग रहा है, जब वो एक रन लेने की कोशिश के बाद पैर की मांसपेशियों को हाथ से सहलाते हुए दिखाई दिए। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया। द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। मैं वापस जाकर उनसे बात करूंगा तब पता चलेगा, कि क्या हुआ है।

ओली पोप (196 रन) के शानदार शतक के बाद डेब्यू कर रहे इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले 62 रन देकर 7 विकेट के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) पर 28 रनों की जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर टीम इंडिया (Team India) चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर ढ़ेर हो गई।

बता दें घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह टीम इंडिया (Team India) की चौथी हार है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का रवैया ओली पोप के अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था। टीम इंडिया (Team India) के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर इतने आक्रमक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने शनिवार के स्कोर 6 विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया और पोप की के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरी पारी में 420 रन बनाए जिससे उन्हें काफी अच्छी बढ़त मिली।

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें