IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और करियर का 9वां अर्धशतक लगाया।
22 साल के इस युवा खब्बू बल्लेबाज ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया, बल्कि कई नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से खेला, और उनकी शानदार तकनीक और आत्मविश्वास से ये कभी नहीं लगा कि कोई गेंदबाज उन्हें परेशान कर पा रहा है। उनकी पारी ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों को चौंका दिया और एक नई उम्मीद जगाई।
also read:IND vs AUS 1st Test: ऋषभ पंत ने पर्थ में दिखाया धोनी अवतार, माही की तरह किया…
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मौजूदा साइकल में यशस्वी जायसवाल ने अपनी 12वीं 50+ रन की पारी खेली, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली। इस महत्वपूर्ण पारी के बाद, भारत ने पहली पारी में 46 रन की लीड हासिल की थी।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच अब तक शतकीय साझेदारी बन चुकी है, और इसी की बदौलत भारत की बढ़त 175 रन के पार पहुंच चुकी है। इस पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
20 साल बाद शतकीय ओपनिंग साझेदारी
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद किसी ओपनिंग जोड़ी ने 100+ रन की साझेदारी की है। भारत की ये ऑस्ट्रेलिया में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी हो चुकी है।
दिलचस्प है कि भारत ने 2018 और 2021 में लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इसके बावजूद पहले विकेट के लिए कभी भी 100 से ज्यादा रन की साझेदारी नहीं हो पाई थी।
आखिरी बार 2004 में ऑस्ट्रेलिया जाकर आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने सिडनी में 123 रन जोड़े थे।