Virat Kohli World Record : जहां भी रनों की बारिश हो और रिकॉर्ड की गिनती हो वहां बस एक ही नाम हो सकता है और वो है विराट कोहली।
कोई भी मैच हो कोहली अपने बल्ले से रनों की बारिश कर दी देते है। हर सीरीज में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली है।
पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
अब सभी की नजरें एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट पर हैं। अगर कोहली इस मुकाबले में 102 रन बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का कीर्तिमान तोड़कर नया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ स्थापित कर देंगे।
क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है, जहां विराट एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब खड़े हैं।
also read: एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
एडिलेड ओवल पर कोहली का रिकॉर्ड चेज़
मौजूदा समय में विराट कोहली एडिलेड ओवल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
कोहली ने अब तक इस मैदान पर 509 रन बनाए हैं। उनसे आगे वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा हैं।
सर विवियन रिचर्ड्स ने एडिलेड ओवल पर 552 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
ब्रायन लारा 611 रनों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
अब कोहली को लारा का रिकॉर्ड तोड़कर इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 102 रन और रिचर्ड्स को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 44 रन बनाने की जरूरत है।
एडिलेड में कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि क्या कोहली इन महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़कर नया इतिहास रच पाते हैं।
एडिलेड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन
ब्रायन लारा – 610 रन
सिर विवियन रिचर्ड्स – 552 रन
विराट कोहली – 509 रन
वैली हैमंड – 482 रन
लियोनार्ड हटन – 456 रन.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 119 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 203 पारियों में उन्होंने 48.13 की औसत से 9145 रन बना लिए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 254 रनों का है. कोहली ने जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में टेस्ट डेब्यू किया था.