IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में ड्रॉ की ओर बढ़ गया है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को टीम इंडिया ने फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया है। पहली पारी में स्टंप के समय उसका स्कोर 252/9 रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी। स्टंप के समय आकाश दीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की काफी आलोचना हो रही थी। यहां तक कि उन्हें ध्रुव जुरेल के ऊपर तरजीह देने पर भी सवाल उठे थे। राहुल तो सीरीज से पहले मुख्य ओपनर भी नहीं थे। वह बैकअप के तौर पर गए थे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 84 रन बनाकर सबको खामोश कर दिया। यहां से राहुल की जगह पक्की हो गई। आलोचकों को करारा जवाब देते हुए राहुल (KL Rahul) ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम हो रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल हमेशा डटकर सामना कर रहे हैं।
केएल राहुल ने बनाए 84 रन
केएल राहुल (KL Rahul) ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर टीम इंडिया की लाज बचाई। वह ओपनिंग करने आए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनसे पहले पवेलियन लौटने वाले 4 खिलाड़ियों में कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही 10 रन तक पहुंच पाए। एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरी ओर राहुल अकेले संघर्ष कर रहे थे।
read more: Kane Williamson Century: केन विलियमसन ने शतक जड़कर किए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, रचा नया इतिहास
इरफान पठान, चेतेश्वर पुजारा और संजय बांगर ने गाबा टेस्ट में राहुल की शानदार पारी के बाद उनकी तारीफ की। चौथे दिन पहली ही गेंद पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने छोड़ दिया था। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्मिथ ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
read more: IND vs AUS: गाबा टेस्ट से आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी घायल, अस्पताल में भर्ती