IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार लय में दिख रहे ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हेड ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया था और आक्रामक बल्लेबाजी कर कंगारू टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हेड भारत के लिए और अधिक खतरनाक होते उससे पहले ही सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
टीम इंडिया के लिए हेड एक बार फिर मुसीबत बनकर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हेड ने 111 गेंद पर टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। बाकी कंगारू बल्लेबाजों में सिर्फ हेड ही ऐसे दिखे हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को सही परखा और खुलकर शॉट्स खेले। इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट करीब 100 का रहा। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे, लेकिन हेड रन बनाते रहे और उन्होंने लाबुशेन, मार्श और कैरी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी निभाईं और भारत के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। लेकिन सिराज ने उन्हें आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई।
also read: IND vs AUS: पहली गेंद पर हिला टीम इंडिया का हौसला, यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ा हादसा
मैदान पर उलझे सिराज और हेड
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 310 रन के स्कोर पर सातवां झटका दिया। सिराज के यॉर्कर को हेड समझ नहीं सके और बोल्ड हुए। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेड को आउट करने के बाद हालांकि सिराज अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आक्रामकता दिखाई जिस पर हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
also read: Jasprit Bumrah: इस शख्स ने की थी जसप्रीत बुमराह की खोज, मुंबई इंडियंस का भी रहा अहम रोल