IND vs AUS Playing XI: एडिलेड में भारतीय टीम बहुत ही उम्मीदों के साथ उतरी थी। लेकिन जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता वैसे ही अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया।
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में अपेक्षित बदलाव हुए हैं।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर, इशान जुरैल और देवदत्त पडिक्कल को बाहर बैठना पड़ा है।
दूसरी ओर, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। स्कॉट बोलैंड को चोटिल जोश हेज़लवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है।
यह सीरीज का दूसरा टेस्ट है, जो एडिलेड में खेला जा रहा है। इससे पहले, भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी रणनीतियों को अमल में लाने के लिए तैयार हैं।
बदलाव के बाद भी इंडिया टीम में कोई असर नहीं हुआ है। भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर पवैलियन लौट चुका है। अब ब्रेक के बाद टीम क्या कमाल करती है यह तो देखने लायक है।
ALSO READ: IND vs AUS: पहली गेंद पर हिला टीम इंडिया का हौसला, यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ा हादसा
भारतीय टीम में तय बदलाव
पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जो पहले से अपेक्षित थे।
पहले बदलाव के तहत कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।
उनके साथ शुभमन गिल भी टीम में लौटे हैं, जो हाथ की उंगली में चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे।
तीसरा बड़ा बदलाव स्पिन डिपार्टमेंट में हुआ है, जहां वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।
इन बदलावों के साथ भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI को मजबूत करने की कोशिश की है।
एडिलेड टेस्ट में इसलिए अश्विन को मौका(IND vs AUS Playing XI)
टीम में अश्विन की वापसी इसलिए हुई क्योंकि एडिलेड में खेले पिछले पिंक बॉल टेस्ट में उनका अच्छा परफॉर्मेन्स रहा था.
उन्होंने पिछले पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट चटकाए थे. एडिलेड में ओवरऑल भी देखें तो अश्निन ने 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 16 विकेट झटके हैं.
इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर के ऊपर अश्विन को तरजीह दी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन