Team India Playing XI: ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले गेंदबाजी करने के साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान किया। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे रोहित ने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल ही फ्लाप रहा।
पहले टेस्ट में जहां कोहली का शतक देखने को मिला था, वहीं दूसरे टेस्ट में कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पिछले मैच में सबक लेते हुए रोहित शर्मा ने इस बार प्लेइंग XI में दो बदलाव किया है। दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम से बाहर कर दिया गया है।
उनकी जगह रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है और आकाश दीप को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका दिया गया है।
वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। स्कॉट बोलैंड को बाहर कर जॉश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। गाबा के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
also read: IND vs AUS: बारिश के साये में ब्रिसबेन टेस्ट, कहीं WTC फाइनल के अरमानों पर न फिर जाए पानी
एडिलेड में रोहित ने जडेजा पर जताया भरोसा(Team India Playing XI)
एडिलेड टेस्ट में आर.अश्विन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
पहली पारी में उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला।
बल्ले से भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा, जहां पहली पारी में उन्होंने 22 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए।
इन्हीं कारणों से रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट के लिए अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को प्लेइंग XI में शामिल किया है।
हालांकि, अश्विन को बाहर करने के बावजूद कप्तान ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए टीम के दूसरे सबसे सीनियर स्पिनर जडेजा पर भरोसा जताया।
जडेजा ने पिछली बार न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 3 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए थे।
ब्रिसबेन की पिच को देखते हुए, जहां समय के साथ पिच पर दरारें बढ़ती हैं, चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। जडेजा का चयन इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
आकाश दीप को गाबा टेस्ट में डेब्यू का मौका
पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा एडिलेड में अपनी लय से भटके नजर आए। इसके चलते भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में आकाश दीप को प्लेइंग XI में शामिल किया है।
आकाश दीप ने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, और उनकी बॉलिंग स्किल्स की तुलना अक्सर मोहम्मद शमी से की जाती है।
गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जहां सटीक लाइन और लेंथ वाले गेंदबाजों को सफलता मिलने की संभावना अधिक रहती है।(Team India Playing XI)
आकाश दीप अपनी इस विशेषता के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, वह गेंद को सीम मूवमेंट के जरिए अंदर लाने में भी माहिर हैं, जो गाबा की परिस्थितियों में बेहद कारगर साबित हो सकता है। इन वजहों से उन्हें इस अहम मुकाबले में मौका दिया गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन