IND vs AUS 3rd Gabba Test: ब्रिस्बेन के गाबा में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया, और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका।
इस बीच, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी, सारा तेंदुलकर, गाबा के स्टैंड्स में नजर आईं, जिसके बाद फैंस ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की चर्चा शुरू कर दी।
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम अक्सर साथ में लिया जाता है, और उन्हें रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कहा जाता है।
हालांकि इस बारे में न तो शुभमन गिल और न ही सारा तेंदुलकर ने कभी खुलकर बात की है। गाबा में सारा की मौजूदगी ने एक बार फिर इस जोड़ी को सुर्खियों में ला दिया।
Sara Tendulkar was present at the Gabba on day 1 to support Team India & Shubman Gill.#RohitSharma #ShubmanGill #Gabba #GabbaTest #AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #KLRahul #ViratKohli pic.twitter.com/iiQcVjUbyG
— Monish (@Monish09cric) December 14, 2024
also read: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले दिन का खेल रद्द, दूसरे दिन 98 ओवर का मुकाबला
गाबा टेस्ट के पहले दिन आईं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। गाबा टेस्ट के दौरान उनकी मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा।
Sara in the house guy’s 💥😍
ShubmanGill Century loading…..🤲🤞🏻#INDvsAUS https://t.co/okoRk9LQrC pic.twitter.com/oVLl9qP4fI— Alam (@GILLx77) December 14, 2024
इन तस्वीरों में सारा के पीछे टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी नजर आ रहे हैं।
स्टेडियम में नजर आने से पहले सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह ब्रिस्बेन में हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सारा को स्टेडियम से टीम इंडिया को चीयर करते हुए देखा गया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वह टीम के समर्थन में स्टैंड्स में नजर आ चुकी हैं।
Mere ko aise feeling a rhe gill ki century Aane bale he kal 💯🥺……. pic.twitter.com/1sbinLojcu
— Alam (@GILLx77) December 13, 2024
बारिश में धुला पहला दिन
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 13.2 ओवर खेल पाई कि बारिश ने दस्तक दे दी.
ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इसके बाद बारिश नहीं रुकी और यहीं पर पहले दिन को समाप्त करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग पर उतरे उस्मान ख्वाजा ने 3 चौकों की मदद से 19 और उनका साथ निभा रहे नाथन मैकस्वीनी ने 04 रन बना लिए हैं.