राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IND vs AUS: गाबा में फ्लॉप शो! विराट, यशस्वी और गिल की नाकामी से टीम इंडिया की लुटिया डूबी

IND vs AUSImage Source: hindustan

IND vs AUS: पहले पर्थ, फिर एडिलेड और अब गाबा—भारतीय बल्लेबाजों की कहानी हर मैदान पर एक जैसी ही रही है।

पर्थ की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हर पारी में संघर्ष करता नजर आया है।

गाबा टेस्ट में भी स्थिति अलग नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 22 रन के स्कोर पर ही

भारत ने अपने टॉप ऑर्डर के तीन अहम बल्लेबाज खो दिए। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर, शुभमन गिल 1 रन पर और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए।

तीनों बल्लेबाजों की नाकामी ने एक बार फिर से टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। गाबा में पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की इस नाकामी से मैच में टीम की स्थिति और भी कमजोर हो गई है।

also read: WTC फाइनल छोड़ो, गाबा की हार के बाद टीम इंडिया का क्या होगा हाल?

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप

गाबा टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की लापरवाही ने टीम को मुश्किल में डाल दिया। ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाज महज 8 रन के अंदर पवेलियन लौट गए।

इस दौरान यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के गैरजिम्मेदाराना शॉट्स ने टीम को शुरुआती झटके दिए।(IND vs AUS)

जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की पारी की दूसरी ही गेंद पर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर को नजरअंदाज करते हुए फ्लिक शॉट खेला और कैच आउट हो गए।

गिल ने ऑफ साइड की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में अपना विकेट गंवाया। वहीं, कोहली ने एक बार फिर ऑफ साइड की गेंद पर छेड़खानी की और सीधे कैच थमा बैठे।

तीनों बल्लेबाजों की लापरवाह बैटिंग ने भारतीय पारी की कमर तोड़ दी और गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति और कमजोर कर दी।

3 बार 200 से कम के स्कोर पर ढेर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमजोर बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है। अब तक सीरीज में खेली गई 4 पारियों में से 3 बार टीम इंडिया 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

गाबा में इस सीरीज की पांचवीं पारी खेल रही भारतीय टीम की हालत एक बार फिर खराब नजर आ रही है।

पर्थ में पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि एडिलेड में 180 और 175 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी।

अब गाबा की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 22 रन पर ही अपने टॉप ऑर्डर के 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं। इस स्थिति ने एक बार फिर से 200 रन के नीचे आउट होने का खतरा बढ़ा दिया है।

लगातार असफल हो रहे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बन गए हैं। अगर गाबा की पहली पारी में भी भारतीय बल्लेबाज नहीं संभले, तो टीम इंडिया का WTC फाइनल का सपना और दूर हो सकता है।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें