IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के सामने इस वक्त दो मुख्य लक्ष्य हैं—पहला, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना और दूसरा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना।
5 मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत के लिए फाइनल में जगह बनाने का रास्ता सीरीज जीतने से होकर गुजरता है, इसलिए ब्रिसबेन का मुकाबला निर्णायक बन गया है।
हालांकि, ब्रिसबेन के इस अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान कई बार बारिश की संभावना जताई है।
अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो भारत के WTC फाइनल के सपने पर पानी फिर सकता है।
टीम इंडिया के लिए अब हर हाल में जीत दर्ज करना अनिवार्य है, क्योंकि यह न केवल ट्रॉफी की, बल्कि फाइनल तक पहुंचने की उम्मीदों का सवाल है।
also read: लंका टी10 लीग टीम के मालिक मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार
पांचों दिन बारिश का अनुमान(IND vs AUS)
पर्थ और एडिलेड के बाद अब भारतीय टीम के सामने गाबा का चैलेंज है. लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार 14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मैच के पांचों दिन यानि 18 दिसंबर तक बारिश का अनुमान जताया है.
ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन यानि शनिवार को 80%, दूसरे दिन 50%, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन 70-70% तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. खासतौर से सुबह और दोपहर के वक्त बारिश हो सकती है.
साथ ही इन पांचों दिन बिजली-तूफान के साथ आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, ये सिर्फ अनुमान है. इसका असर मैच पर कितना होता है, ये देखना होगा.
एडिलेड टेस्ट में भी ऐसी भविष्यवाणी हुई थी लेकिन बारिश नहीं हुई थी. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होकर ड्रॉ हुआ तो भारत के WTC फाइनल के रास्ते पर बुरा असर पड़ सकता है.
WTC फाइनल की राह मुश्किल
वर्तमान में 57.29% पॉइंट्स के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम के लिए ब्रिसबेन टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण है।(IND vs AUS)
अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो टीम 12 पॉइंट्स कमाने का मौका गंवा देगी और केवल 4 पॉइंट्स हासिल करेगी।
फाइनल की एंट्री के लिए ?
भारत को इस सीरीज को कम से कम 2-1 या 3-2 से जीतना होगा।
अगर यह मैच रद्द होता है, तो टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतना अनिवार्य हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में यह लक्ष्य हासिल करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
बारिश से भारतीय टीम की हार(IND vs AUS)
साउथ अफ्रीका: 63.33% पॉइंट्स के साथ सबसे मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक जीत चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया: 60.71% पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। उनके पास इस सीरीज के बाद श्रीलंका में दो टेस्ट खेलने का मौका रहेगा।
बारिश: फायदे और नुकसान
हालांकि, फाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए दोनों मैचों में जीतना अनिवार्य होगा।
इस सीरीज के बाद भारत के पास WTC फाइनल तक खेलने का और कोई अवसर नहीं है, इसलिए गाबा में बारिश से मिलने वाले फायदे के बावजूद टीम इंडिया को अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं रखनी होगी।
भारत जीता तो WTC का समीकरण
ब्रिसबेन में अगर बारिश का खास असर नहीं हुआ और मैच के नतीजे निकले तो WTC का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा.
अगर टीम इंडिया गाबा में 2021 की तरह लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती है तो वह 59.80 परसेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर चली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के 56.67 परसेंटेज पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर चली जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत दर्ज करती है तो मौजूदा स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा.
हालांकि, पैट कमिंस की टीम सुधार करते हुए 58.89 पॉइंट पर पहुंच जाएगी. साथी फाइनल का मजबूत दावेदार बन जाएगी.