राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IND vs AUS 1st Test: ऋषभ पंत ने पर्थ में दिखाया धोनी अवतार, माही की तरह किया…

IND vs AUS 1st TestImage Source: Navbharat live

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई।

हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली और इस दौरान एक शानदार छक्का भी लगाया।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देखकर एक बार तो भापत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. एक माही ही थे जो लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर थे।

स्टंप के पीछे कब आउट कर देते पता ही नहीं चलता। पंत ने भी अपना यूनिक आईपीएल स्टाइल टेस्ट क्रिकेट में दिखाया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

उनका यह छक्का न केवल दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा, बल्कि यह भी साबित किया कि पंत किसी भी फॉर्मेट में अपनी आक्रामकता बनाए रखने में सक्षम हैं।

also read:IPL 2025 Auction: क्या टूटेगा ₹30 करोड़ का बैरियर? पंत-राहुल के साथ नीलामी कल

पंत का IPL अंदाज

पर्थ टेस्ट में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे। पंत ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था।

पंत के इस छक्के ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई। उनके दिलचस्प अंदाज और आक्रामक शॉट की तस्वीरें लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी शेयर कीं।

यह पारी भले ही बड़ी नहीं रही, लेकिन पंत का छक्का टेस्ट क्रिकेट में भी उनके आईपीएल जैसे अंदाज को दर्शाता है, जो फैंस के लिए हमेशा खास होता है। (IND vs AUS 1st Test)

भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी

पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। ऋषभ पंत के साथ नीतीश रेड्डी ने भी अहम पारी खेली।

रेड्डी ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। पंत ने 37 रन बनाकर टीम को सहारा दिया। वहीं, केएल राहुल ने 26 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया।

राहुल को मिचेल स्टार्क की गेंद पर कॉट बिहाइंड (कैच आउट) करार दिया गया, लेकिन इस फैसले को लेकर काफी बवाल हुआ।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी शुरू की, लेकिन उसकी शुरुआत भी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 19 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, जिससे मैच में रोमांच बढ़ गया है।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें