IPL 2024: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह भिड़ंत बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। टूर्नामेंट में बेंगलुरु की टीम अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है तो वही दूसरी तरफ हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी? ये सबसे बड़ा सवाल है। तो हम आपको दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन, पिच और वेदर रिपोर्ट सहित सबकुछ बताने जा रहे है।
पिच रिपोर्ट
इस सीज़न में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का अलग ही रवैया देखने को मिला है। यहां की पिच में दोहरी गति देखने को मिली है, जो बल्लेबाज़ों को परेशना करती नजर है। इसके अलावा पहले बैटिंग करने वाली टीमें 200 के करीब नहीं पहुंच पा रही हैं। लेकिन यहां बाद में बैटिंग करना काफी आसान हो जाता है। तो ऐसे में आज टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग चुनना ही पंसद करेंगे।
वेदर रिपोर्ट
क्या बेंगलुरु में मैच के समय बारिश हो सकती है? तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में आज बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वहीं तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहने के आसार है। इसके साथ दूसरी राहत ये भी दिख रही है कि आज मैदान पर ओस भी आने के आसार नहीं हैं, जिससे दूसरी पारी में बॉलिंग करने वाली टीम को बॉलिंग में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बढ़त बनाते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल।