राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

क्या रोहित शर्मा बने भारत के सबसे खराब टेस्ट कप्तान? आंकड़ों ने किया हैरान

Rohit Sharma Test Record As CaptainImage Source: newsbytes

Rohit Sharma Test Record As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच गंवा दिया।

इससे पहले पर्थ में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं।

हर टेस्ट में हार के बाद उनकी कप्तानी को लेकर आलोचना बढ़ रही है। अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब टेस्ट कप्तानों में से एक हैं।(Rohit Sharma Test Record As Captain)

आइए जानते हैं कि लगातार टेस्ट मैच गंवाने के मामले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या यह उन्हें एक कमजोर कप्तान साबित करता है।

also read: Virat Kohli Fitness: मैदान पर चीते की तरह दौड़ते हैं विराट कोहली, जानें फिटनेस का असली राज

रोहित शर्मा हारनाक कप्तानी पारी(Rohit Sharma Test Record As Captain)

रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 4 या उससे अधिक टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है।

भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार हार झेलने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने 1967-68 में लगातार 6 टेस्ट मैच गंवाए थे।

इस सूची में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1999-2000 में बतौर कप्तान भारत के लिए लगातार 5 टेस्ट मैच हारे थे।(Rohit Sharma Test Record As Captain)

तीसरे स्थान पर दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011 और 2014), विराट कोहली (2020-21) और अब रोहित शर्मा (2024) हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान लगातार 4-4 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है।

भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा लगातार हार (टेस्ट में)

मंसूर अली खान पटौदी (1967-68)- 6 हार
सचिन तेंदुलकर (1999-2000)- 5 हार
बाद दत्ता गायकवाड़ (1959)- 4 हार
एमएस धोनी (2011 और 2014)- 4 हार
विराट कोहली (2020-21) – 4 हार
रोहित शर्मा (2024) – 4 हार.

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर

बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 65 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 113 पारियों में उन्होंने 41.54 की औसत से 4279 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें