राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गौतम गंभीर ने मुख्य कोच पद के लिए दिया इंटरव्यू

मुंबई। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारतीय टीम की कोचिंग का प्रभार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास होगा। इस बात की पूरी संभावना है क्योंकि कोच बनने की रेस में वह अभी सबसे आगे खड़े हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPN Cricinfo) को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने इस पद के लिए औपचारिक रूप से आवेदन कर दिया है और मंगलवार को साक्षात्कार में भी शामिल हुए। गंभीर ने बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC ) से भी बातचीत की। 

बीसीसीआई (BCCI) ने आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने का जिम्मा सीएसी को ही सौंपा था। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तय की गई थी। हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान गंभीर के साथ अनौपचारिक चर्चा की थी। उस दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के मेंटॉर के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाने में भी मदद की थी। एक कोच के रूप में केकेआर की टीम को ज्वाइन करने से पहले गंभीर ने 2022 और 2023 में एलएसजी के लिए मेंटॉर के तौर पर काम किया था। 

गंभीर ने आईपीएल के दौरान अंतिम फै़सला लेने के लिए समय मांगा था, लेकिन 1 जून को अबू धाबी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने भारत को कोचिंग देने की इच्छा जताई थी। गंभीर ने उस दौरान कहा था देखिए, मुझे भारतीय टीम का कोच बनना अच्छा लगेगा। इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। 

आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उससे बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है। उस कार्यक्रम के दौरान ही गंभीर से यह पूछा गया था कि वह भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा मैं भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद कर सकता हूं। मैं भारत को विश्व कप नहीं जिताऊंगा बल्कि 140 करोड़ जनता भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेगी। 

अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे, और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण ने पिछले साल बीसीसीआई को बताया था कि कि उन्हें मुख्य कोच की नौकरी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लक्ष्मण वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में क्रिकेट के निदेशक हैं। लक्ष्मण के इस फ़ैसले के बाद गंभीर कोच बनने की रेस में सबसे आगे हो गए।

नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ ने रवि शास्त्री से पदभार संभाला था, शुरुआत में 2023 वनडे विश्व कप तक दो साल के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 Word Cup) तक अपना कार्यकाल बढ़ाने के बीसीसीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। बीसीसीआई ने कहा था कि नए मुख्य कोच की नियुक्ति जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल के लिए की जाएगी और वह तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें:

पहली बार देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बने अन्नदाता : सीएम योगी

बिहार के अररिया में उद्घाटन के पहले गिरा 12 करोड़ का पुल

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें