IND vs AUS 4th Test Day 1: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो चुका है, और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है।
स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 111 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी निकला। पैट कमिंस आठ रन पर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टस ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
पहले दिन के खेल ने दोनों टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष का संकेत दिया है, और अब दूसरे दिन के खेल पर सभी की नजरें हैं।
also read: IND vs AUS 4th test : मेलबर्न में सैम कॉन्स्टस को मारने पर कोहली पर जुर्माना लगेगा या बैन…
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा(IND vs AUS 4th Test Day 1)
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 299 रनों पर गिर गया है। आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। कैरी 41 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।
इस विकेट के गिरने से पहले, स्मिथ और कैरी के बीच छठे विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी।
कॉन्स्टस का डेब्यू में कोहली का एग्रेसन
आज मेलबर्न में मैच केो दौरान कुछ रोमांचक देखने को मिला है। विराट कोहली और सैम कॉन्स्टस के बीच थोड़ी तनातनी देखने को मिली।
यह तो हम सभी जानते ही है कि किंग कोहली का एग्रेसन वर्ल्ड क्रिकेट में काफी मशहूर है, लेकिन शायद 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टस ने सोचा भी नहीं होगा कि अपने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली पारी में उन्हें कोहली के इस आक्रामक रूप का सामना करना पड़ेगा।
मेलबर्न टेस्ट के दौरान यह नजारा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के खत्म होते ही देखने को मिला। जैसे ही 10वां ओवर समाप्त हुआ, विराट कोहली सामने से चलते हुए आए और सैम कॉन्स्टस को कंधे से धक्का मारा।
इस अप्रत्याशित हरकत पर सैम कॉन्स्टस ने तुरंत रिएक्ट किया और दोनों के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई। घटना ने मैच का माहौल और भी गर्म कर दिया।