ms dhoni : भारतीय टीम का चमकता हुआ सितारा जिसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी। माही ने अपने नाम कई क्रिकेट उपाधी हासिल की है।
महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। यानि आज उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत को 20 साल पूरे हो गए हैं।
माही ने करीब 15 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और अपनी बल्लेबाजी, कप्तानी, और विकेटकीपिंग से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
भारतीय टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले एकमात्र कप्तान हैं। माही ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने करीब 15 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
also read: जानें Champions Trophy 2025 में भारत-पाक महामुकाबला कब और कहां होगा…
डेब्यू मैच में रन आउट माही
आज ही के दिन यानी 23 दिसंबर, 2004 में धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. धोनी के लिए डेब्यू मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था क्योंकि एक गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए थे.
धोनी का डेब्यू मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था, जहां वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने खेल और नेतृत्व से क्रिकेट की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी।
धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए वनडे के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2005 में माही ने टेस्ट डेब्यू और 2006 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
डेब्यू और अंत रन आउट(ms dhoni)
बताते चलें कि डेब्यू मैच में रन आउट होने वाले एमएस धोनी करियर के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भी रन आउट होकर ही पवेलियन लौटे थे.(ms dhoni)
माही ने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था.
धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 44.96 की औसत से कुल 17266 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए.
गौरतलब है कि 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल खेलना जारी रखा है. 2025 के आईपीएल में धोनी का जलवा देखने को मिलेगा.