champions trophy: बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मुकाबले के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पीसीबी इस मुद्दे पर हंगामा कर रहा है और तरह-तरह की धमकियां दे रहा है।
इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में दावा किया कि अगर भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो इससे आईसीसी को भारी नुकसान होगा और इसका सीधा असर पीसीबी पर भी पड़ेगा। आकाश का कहना है कि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधूरा होगा।
also read: स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी
टीम इंडिया के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी…
चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर आकाश चोपड़ा ने साफ-साफ बताया कि क्यों टीम इंडिया के बिना चैंपियंस ट्रॉफी होना नामुमकिन है. आकाश चोपड़ा ने कहा, पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला बीसीसीआई नहीं सरकार का होता है. आईसीसी इवेंट है. ब्रॉडकास्टर्स पैसा देते हैं.
भारत अगर वहां खेलेगा तो ही पैसे मिलेंगे. अगर नहीं खेला तो पैसा नहीं मिला. आईसीसी को भयानक नुकसान होगा. बिना भारत के पैसे मुमकिन ही नहीं. पाकिस्तान के चीफ ने कहा था कि दुश्मन मुल्क जा रहे हैं. मत आओ आईसीसी इवेंट खेलने. हो सकता है आईसीसी फंडिंग रोक दे.
भारत के पैसे भारत को ही रोक कैसे सकते हो. पाकिस्तान के पास ये सुविधा नहीं है. भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी नहीं हो सकती. पाकिस्तान को भी अंदर से पता है. वो बस लोगों को बहलाने की कोशिश कर रही है.
पीसीबी को नहीं पच रहा सच
पीसीबी को अब बीसीसीआई का ये फैसला हजम नहीं हो रहा है. पीसीबी गीदड़भभकी दे रही है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई तो भविष्य में इसका अंजाम सही नहीं होगा.
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि पीसीबी जल्द आईसीसी को एक खत लिखेगी जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान नहीं आने की लिखित वजह मांगेगी. ऐसा ही खत पीसीबी बीसीसीआई को भी लिखने वाली है.