Bishan Singh Bedi :- 1970 के दशक में भारतीय स्पिन गेंदबाजी स्टार बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे। 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का सोमवार (23 अक्टूबर) को निधन हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बीसीसीआई ने यह जानकारी दी।
बीसीसीआई ने लिखा भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। (आईएएनएस)
Tags :Cricket News passes away