राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने देश में महिला शिक्षा और रोजगार पर लगी ताजा पाबंदियों के कारण अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (ODI) सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीए ने अपने बयान में कहा, अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाली तालिबान की हालिया घोषणाओं के कारण ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम अफगानिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में हिस्सा नहीं लेगा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को नवंबर 2021 में एक टेस्ट मैच में भी एक-दूसरे का सामना करना था, लेकिन अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह मुकाबला स्थगित कर दिया गया। 

बोर्ड ने कहा, सीए अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिये बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिये प्रतिबद्ध है और देश में महिलाओं और लड़कियों के लिये बेहतर परिस्थितियों की प्रत्याशा में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के साथ संपर्क जारी रखेगा। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दिसंबर 2022 में महिलाओं के उच्च शिक्षा हासिल करने और गैर-सहकारी संगठनों (NGO) में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। छठी कक्षा के बाद लड़कियों के लिये स्कूली शिक्षा पर पाबंदी सितंबर 2021 से लागू है। अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का एकमात्र पूर्ण सदस्य है। जिसकी महिला टीम नहीं है और शनिवार से शुरू होने वाले पहले महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (Women’s Under-19 T20 World Cup) में भी अफगानिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेगी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें