Asia Cup :- एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बारिश के चलते खेल रुकने से पहले भारत का स्कोर 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन था। श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर पारी को ठोस शुरुआत दी।
मगर, जैसे ही श्रीलंकाई स्पिनर्स अटैके में आए भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। गिल-रोहित और विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। हालांकि, केएल राहुल और ईशान ने मोर्चा संभाला जरूर लेकिन वो भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। श्रीलंका की ओर से स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाए हैं। (आईएएनएस)
Tags :Asia cup Cricket News