राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पर्थ टेस्ट में अश्विन के खेलने के आसार, ऐसी हो सकती है Team India’s playing XI

Perth Test Team indiaImage Source: Outlook India

पर्थ टेस्ट के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू है। और, अगर ये कहा जाए कि सीरीज के पहले मैच में अश्विन के खेलने के आसार हैं, तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है। मीडिया खबर के मुताबिक अश्विन Team India’s playing XI में इकलौते स्पिनर की तरह खेल सकते हैं। इसके अलावा पर्थ से आई तस्वीरों के जरिए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का भी अंदाजा लगने लगा है।

अश्विन को प्लेइंग XI में जगह क्यों मिल सकती है?

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि अश्विन क्यों खेल सकते हैं पर्थ टेस्ट? इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन-अप है, जिसमें ऐसा माना जा रहा है कि 3 लेफ्ट हैंडर होंगे। अब जहां लेफ्ट हैंडर वहां अश्विन तो होंगे ही। आपको बता दें अश्विन का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के खेलने के आसार हैं। ये तीनों ही लेफ्ट हैंडर हैं। ऐसे में अश्विन भारत के मारक हथियार बन सकते हैं। लेफ्ट हैंडर्स के अलावा अश्विन स्टीव स्मिथ के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड रखते हैं।

also read: IPL Auction 2025: कौनसी टीम किसे खरीदेगी, फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे!

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अश्विन टीम के इकलौते स्पिनर होंगे। उस मुताबिक देखें तो जडेजा और सुंदर नहीं खेल सकते हैं। पर्थ की पिच पर ग्रीन ग्रास बताई जा रही है, जिसका सीधा सा मतलब ये है कि तेज गेंदबाजों की मौज रहेगी। ऐसे में भारत 3 पेसर के साथ उतर सकता है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी का टेस्ट डेब्यू देखने मिल सकता है।

पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित playing XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

also read: ऑस्ट्रेलिया में कोहली का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें