राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

तलाक की खबरों के बीच चहल को बड़ा झटका, इस टीम से हुए बाहर

Image Source: Crictoday

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए हरियाणा की टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है।

क्यों टीम से बाहर हुए चहल?

चहल को टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी शामिल नहीं किया गया था और अब नॉकआउट मैचों के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया है। हरियाणा को क्वार्टर फाइनल में बंगाल से भिड़ना है। टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए चहल को बाहर रखने का फैसला किया है। युवा स्पिनर पार्थ वत्स को तैयार करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

तलाक की खबरों पर HCA का बयान

चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके निजी जीवन का असर टीम से बाहर होने पर पड़ा है। हालांकि, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने साफ किया है कि यह पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा निर्णय है। HCA के अधिकारी ने कहा, “हमने यह फैसला चहल से सलाह-मशविरा करके लिया है। हमारा ध्यान युवा खिलाड़ियों को तैयार करने पर है। पार्थ वत्स एक प्रतिभाशाली लेग स्पिन ऑलराउंडर हैं, जिन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है।

read more: Champions Trophy में बुमराह-शम्मी की वापसी, सेलेक्टर्स का सिर दर्द पेसर

चहल का इंटरनेशनल करियर

युजवेंद्र चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे और 80 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमशः 121 और 96 विकेट लिए हैं। हालांकि, 2023 में चहल को ज्यादा मौके नहीं मिले। उनका आखिरी टी-20 मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जबकि आखिरी वनडे जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था।

पिछले सीजन में चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट लिए थे। ऐसे में टीम से बाहर किए जाने का फैसला कई लोगों को चौंका सकता है।

read more: भारत के खिलाफ पहले टी20 में इंडिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11, दोनों टीम बेहद खूंखार

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें