राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पहला वनडे: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 198 रनों से रौंदा

आकलैंड। मध्यम तेज गेंदबाज हेनरी शिप्ले (Henry Shipley) के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पहले वनडे (First ODI) में शनिवार को 198 रन (198 Runs) से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रनों के लिहाज से यह न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने 49.3 ओवर में 274 रन बनाये। शिप्ले ने 31 रन पर पांच विकेट और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) (2-12) तथा ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) (2-20) ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका को 19.5 ओवर में 76 रन पर समेट दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके 22 मैचों में 160 अंक हो गए हैं। यदि वह सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करता है तो वह पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलकर नंबर एक बन जाएगा। 

ये भी पढ़ें- http://पंजाब को लगा बड़ा झटका, बेयरस्टो आईपीएल से बाहर

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिन एलेन (51) ने अर्धशतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों ग्लेन फिलिप्स (39) तथा रचिन रविंद्र (49) ने उपयोगी योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 43 रन पर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 76 रन पर सिमट गयी। इस बड़ी हार से श्रीलंका की सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। वह सुपर लीग तालिका में 77 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है जबकि सीरीज में दो मैच बाकी हैं। यदि श्रीलंका बचे हुए दोनों मैच जीत जाता है तो सीधे क्वालिफिकेशन के लिए उसे अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। सुपर लीग में शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन मिलता है जो इस वर्ष भारत में होना है। (आईएएनएस)

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें