यह किसी को नहीं पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार में अगली फेरबदल कब करेंगे, उसमें किसको जगह मिलेगी और किसकी छुट्टी होगी। इस बारे में भाजपा के नेता अनुमान लगाने से भी बच रहे हैं। भाजपा के एक बड़े नेता पिछले दिनों पत्रकारों के सामने झल्लाते हुए कहा कि इस कयास का कोई मतलब नहीं है क्योंकि सिर्फ एक ही व्यक्ति को पता है कि कब विस्तार होगा, कौन रहेगा और कौन हटेगा। लेकिन यह तय बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार में फेरबदल करेंगे। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रख कर फेरबदल की जाएगी। ध्यान रहे दूसरी बार सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ एक बार मंत्रिमंडल में फेरबदल की और वह भी सरकार बनने के कोई ढाई साल के बाद। कहा जा रहा है कि अब एक आखिरी फेरबदल होने वाली है।
वह फेरबदल कब होगी इसे लेकर कुछ अंदाजा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली है। यानी एक महीने का ‘खरमास’ खत्म होने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होगी। इसके बाद 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने की संभावना है। सो, संभव है कि 17 से 31 जनवरी के बीच सरकार में फेरबदल हो। क्योंकि फरवरी से चुनाव शुरू हो जाएंगे। फरवरी में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव हैं। अगर जनवरी में फेरबदल नहीं होती है तो दूसरी संभावना यह है कि अप्रैल में बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद मोदी मंत्रिमंडल मे फेरबदल हो। मई में कर्नाटक के चुनाव होने वाले हैं और मई में ही केंद्र सरकार के चार साल पूरे होंगे, जिसके बाद चुनावी साल शुरू हो जाएगा। उससे पहले सरकार में फेरबदल की संभावना है।