आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी टीडीपी और भाजपा के बीच तालमेल होने की चर्चा है। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित टीडीपी के नेताओं से भाजपा की बातचीत शुरू हो गई है। हालांकि भाजपा अलग से तेलुगू फिल्मी सितारों से भी बात कर रही है। चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण से हाल में अमित शाह की मुलाकात हुई है और कुछ दिन पहले हैदराबाद दौरे में शाह ने जूनियर एनटीआर से भी मुलाकात की थी। पवन कल्याण पहले से भाजपा के सहयोगी हैं। बहरहाल, आंध्र प्रदेश के साथ साथ कहा जा रहा है कि तेलंगाना में भी भाजपा और टीडीपी का तालमेल हो सकता है। हालांकि तेलंगाना में टीडीपी का कोई खास आधार नहीं है।
इसके बावजूद भाजपा आंध्र प्रदेश से सटे कुछ इलाकों में टीडीपी के असर को देखते हुए उससे तालमेल करना चाहती है। गौरतलब है कि टीडीपी भाजपा की पुरानी सहयोगी है और दोनों फिर से नजदीक आ रहे हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर में हुए नगरपालिका चुनाव में दोनों पार्टियों ने तालमेल किया है। टीडीपी की मदद से वहां भाजपा ने अपना मेयर बनाया है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा व टीडीपी एलायंस की बधाई दी। इसके बाद ही तेलंगाना में भाजपा और टीडीपी एलायंस की चर्चा शुरू हुई। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला की तेलंगाना में सक्रियता ने भी ऐसे हालात बनाए हैं कि भाजपा तालमेल करे। चंद्रबाबू नायडू कम्मा समुदाय से आते हैं, जिसकी अच्छी खासी आबादी तेलंगाना में भी है। तालमेल होने पर उसका समर्थन भाजपा को मिल सकता है।