दिल्ली से लेकर राजस्थान तक 11 जून को बड़ी राजनीतिक हलचल है। एक साथ कई राजनीतिक घटनाएं होने वाली हैं। दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने 11 जून यानी रविवार को एक बड़ी रैली का ऐलान किया है। पिछले महीने जब केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी करके दिल्ली सरकार के अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का नियम बदला तभी पार्टी ने 11 जून को रैली करने का ऐलान किया था। उसके बाद आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे देश का चक्कर लगाते रहे। उन्होंने देश भर के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और अध्यादेश का विरोध करने का वादा कराया है। 11 जून की रैली से वे अपनी ताकत दिखाएंगे। दिल्ली में हीटवेव के बीच इस तरह की रैली का आय़ोजन एक बड़ा काम है।
इस बीच 11 जून को ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष हिस्सा लेंगे। पिछले दिनों इन तीनों राष्ट्रीय नेताओं की लगातार दो दिन बैठक हुई थी और संगठन व चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुई। उससे पहले 28 मई को संसद भवन के उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से मिले थे। इस लिहाज से यह बैठक अहम है। उधर राजस्थान में 11 जून को कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वे नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। फिर भी अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर वे कार्यक्रम कर रहे हैं, जिस पर सबकी नजर रहेगी।