राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस यानी एआई का इस्तेमाल शुरू हो गया है। इसमें भी अरविंद केजरीवाल ने बाजी मारी है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ एआई के सहारे एक वीडियो बना लिया, जिसमें अंबेडकर उनको आशीर्वाद दे रहे हैं। असल में 17 दिसंबर को राज्यसभा में भाजपा के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया। उस बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था फिर भी विपक्ष ने उसे अंबेडकर के अपमान का मुद्दा बना दिया। उसके बाद इस पर राजनीति तेज हो गई। तभी केजरीवाल ने इसका राजनीतिक इस्तेमाल कर लिया।
उधर संसद में कांग्रेस और भाजपा के बीच अंबेडकर के मान और अपमान का विवाद चल रहा था और दूसरी ओर केजरीवाल ने एआई के जरिए एक वीडियो बना लिया, जिसमें वे कह रहे हैं कि बाबा साहेब उनको ताकत दें ताकि वे बाबा साहेब और उनके संविधान का अपमान करने वालों से लड़ सकें। इस वीडियो में अंबेडकर उनके माथे पर हाथ फेर रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सारी सेटिंग वैसी ही है, जैसी केजरीवाल ने की थी लेकिन दूसरे वीडियो में अंबेडकर आशीर्वाद देने की बजाय केजरीवाल को चांटा मार रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभी तो शुरुआत हुई है। चुनाव नजदीक आते आते एआई की मदद से एक दूसरे को बदनाम करने वाले ढेरो ऑडियो और वीडियो वायरल होंगे।