यह सवाल उठाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से ऐन पहले तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के नेता के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को क्यों गिरफ्तार किया गया? उनके खिलाफ मामले लंबे समय से लंबित था और एक स्तर पर उनको अदालत से राहत भी मिली थी। पिछले साल उनसे पूछताछ भी हो चुकी थी। लेकिन अचानक ईडी की टीम उनके यहां छापा मारने पहुंच गई और उसके बाद उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया। Telangana politics
यह भी पढ़ें: भारत का यह अंधा, आदिम चुनाव!
यह भी भारत की जांच एजेंसियों का ही कमाल है कि दुनिया के सभ्य देशों में जितने समय में किसी अपराध की जांच और सुनवाई होकर सजा हो जाती है और दोषी व्यक्ति सजा भी काट लेते है उतने समय तक भारत में जांच चलती रहती है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच डेढ़ साल से ज्यादा समय से चल रही है और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। Telangana politics
बहरहाल, ऐसा लग रहा है कि तेलंगाना में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़त को देखते हुए उसकी चिंता में केसीआर की बेटी के कविता की गिरफ्तारी हुई है। असल में भाजपा को यह दिखाना था कि तेलंगाना में असली शत्रु केसीआर और उनकी पार्टी है। यह मैसेज बना तो मुस्लिम वोट, जिसने बीआरएस को छोड़ दिया और लगभग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ गोलबंद हो रहा है उसमें बीआरएस के प्रति सद्भावना बनेगी। अगर वह वोट बंटता है तो कांग्रेस को नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें: पुतिन जीते, समय मेहरबान!
सो, चुनाव से ठीक पहले के कविता की गिरफ्तारी का जो एक कारण समझ में आता है वह यही है कि राज्य में यह मैसेज बने कि भाजपा और बीआरएस में घनघोर दुश्मनी है और दोनों के बीच लड़ाई है। इससे हाशिए पर जा चुकी बीआरएस की लड़ाई में वापसी कराई जा सकती है। त्रिकोणात्मक लड़ाई होगी तभी कांग्रेस अपनी चार सीटें जीत पाएगी।