BJP congress: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की सरकार बिल्कुल उसी तरह से काम कर रही है, जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है।
यह भी कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी जिन कामों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करती है बिल्कुल वैसे ही काम तेलंगाना में कर रही है।
कांग्रेस आरोप लगाती है कि केंद्र की भाजपा सरकार उसकी योजनाओं के नाम बदल रही है, इमारतों के नाम बदल रही है और पहले कांग्रेस के किए कामों का श्रेय खुद ले रही है। उसी तरह तेलंगाना में भी रेवंत रेड्डी की सरकार सड़कों से लेकर योजनाओं तक के नाम बदल रही है।
पहले करीब 10 साल तक के चंद्रशेखर राव ने जो काम किए उन सबको खारिज करने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। BJP congress
Also Read: ममता ने ‘इंडिया’ के नेताओं का आभार जताया
ताजा मिसाल ‘थल्ली’ यानी ‘तेलंगाना की मां’ की मूर्ति बदले जाने का है। सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर नौ दिसंबर को तेलंगाना सरकार ने राज्य सचिवालय में लगाई गई ‘थल्ली’ की मूर्ति को बदल दिया।
इससे पहले भारत राष्ट्र समिति के नेता के चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री रहते यह मूर्ति लगवाई थी। अब बीआरएस ने कहा है कि उसकी सरकार आएगी तो वह मूर्ति फिर से बदल देगी।
मूर्ति बदलने का मामला एक मिसाल है। इससे पहले रेवंत रेड्डी की सरकार ने पिछली सरकार द्वारा अपनाए प्रतीक चिन्ह और राज्य का गीत भी बदल दिया था।
ध्यान रहे अलग राज्य बनने के बाद पहली सरकार चंद्रशेखर राव की बनी थी और उसने ही सारी चीजें तय कीं। लेकिन अब अलग राज्य बनाने का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस सारी चीजों को बदल रही है।