भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की मुख्य विपक्षी पार्टी है। विधानसभा में उसके आठ विधायक हैं, उसके पास 36 फीसदी के करीब वोट आधार है, दिल्ली नगर निगम में उसके एक सौ से ज्यादा पार्षद हैं, दिल्ली के उप राज्यपाल हैं और केंद्र में भाजपा की सरकार है। फिर भी भाजपा विपक्ष की वह भूमिका नहीं निभा पा रही है, जो अकेले स्वाति मालीवाल निभा रही हैं। वे आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं लेकिन पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल से उनके संबंध बिगड़े हैं और जब से संबंध बिगड़े हैं तब से उन्होंने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नाम में दम किया हुआ है।
स्वाति ने पहले केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगा कर उनको जेल भिजवाया। वे तीन महीने से ज्यादा समय तक जेल में रहे। अब स्वाति मालीवाल हर दिन दिल्ली सरकार के कामकाज का भंडाफोड़ कर रही हैं। वे शनिवार को गंदा पानी एक बोतल में भर कर मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंच गईं। उन्होंने एक व्यक्ति के घर के नल से निकल रहा बिल्कुल काला पानी बोतल में भरने से लेकर सीएम आवास तक जाकर वहां उसे गिराने तक की वीडियो शूट कराया है, जो हर जगह वायरल हुआ। इससे पहले वे एक दिल्ली की कई कॉलोनियों में गईं और गंदगी के ढेर दिखा कर उनका वीडियो शूट कराया। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषित यमुना में डूबकी लगा कर गंदे पानी का मुद्दा बनाया है, लेकिन स्वाति का तमाशा उनसे ज्यादा कारगर साबित हुआ है। केजरीवाल के लोग उनका जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन अनदेखी करने की नीति ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है।