ravidas jayanti : भारतीय जनता पार्टी दलित वोट साधने के सारे जतन कर रही है। उसको लग रहा है कि कांग्रेस का दलित और मुस्लिम वोट के लिए आक्रामक राजनीति करना इस वोट आधार को तोड़ सकता है।
कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ का सम्मेलन कर रही है और रैलियां कर रही है। राहुल हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं और संविधान व आरक्षण बचाने या बढ़ाने की बात कर रहे हैं। (ravidas jayanti)
तभी भाजपा को इसका जवाब देने की जरुरत महसूस हो रही है। इस जरुरत के तहत उसने दलित आउटरीच के कई कार्यक्रम बनाए हैं।
उसे यह भी लग रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के कमजोर होने से दलित वोट इधऱ उधर बंट सकता है। कुछ उसको भी मिलेगा लेकिन विपक्षी पार्टियों को ज्यादा मिल सकता है। (ravidas jayanti)
also read: उर्फी जावेद की सगाई की तस्वीरें हुई वायरल, जानें क्या है सच्चाई…
उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना जारी (ravidas jayanti)
भाजपा के प्रयास का नतीजा रहा कि इस बार दिल्ली की 12 में से चार एससी आरक्षित सीटों पर भाजपा जीती है। पहली बार उसे इतनी सीटें मिली हैं। (ravidas jayanti)
तभी इस साल संत रविदास जयंती बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला हुआ। 12 फरवरी को संत रविदास जयंती से पहले दिल्ली के उप राज्यपाल ने अधिसूचना जारी करके इसे गजटेड हॉलीडे घोषित किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की। उधर बिहार में, जहां इस साल के अंत में चुनाव हैं वहां बड़ा सरकारी कार्यक्रम हुआ। (ravidas jayanti)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो इन दिनों कहीं मंच से कुछ नहीं बोलते हैं, उनका भी भाषण कराया गया। भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जनका राम ने इसका आयोजन कराया।