चुनाव आयोग केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं कर रहा है। राहुल गांधी की यह सीट 24 मार्च से खाली है और 24 सितंबर से पहले वहां उपचुनाव होना था। लेकिन अब चार महीने बीत चुके हैं और अभी तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। वायनाड के अलावा तीन और लोकसभा सीटें खाली हैं लेकिन वहां लगता है कि आयोग को उपचुनाव नहीं कराना है। तभी सवाल है कि क्या आयोग वायनाड में भी चुनाव नहीं कराएगा? ध्यान रहे 17वीं लोकसभा का कार्यकाल अब 11 महीने से कम बचा है और अब अगर चुनाव की घोषणा होती भी है तो नए सांसद को 10 महीने से भी कम का कार्यकाल मिलेगा।
फिर भी कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग अभी तुरंत कोई फैसला नहीं करेगा। चुनाव कराने या नहीं कराने का फैसला चार अगस्त के बाद होगा। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात सरकार और उनके खिलाफ शिकायत करने वाले पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई चार अगस्त की रखी है। हो सकता है कि चार अगस्त को राहुल गांधी को राहत मिल जाए। मानहानि के केस में सूरत की एक अदालत की ओर से दी गई दो साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगा सकता है। गुजरात हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसे राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अगर चुनाव आयोग अभी चुनाव की घोषणा करे और चार अगस्त को सजा पर रोक लग जाए तो चुनाव रद्द करना होगा। इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की है कि चुनाव आयोग चार अगस्त से पहले उपचुनाव की घोषणा न करे। वायनाड के अलावा जो सीटें खाली हैं उनमें उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और महाराष्ट्र की पुणे व चंद्रपुर सीट है।