उम्र और सेहत का चक्र प्रकृति का बनाया हुआ है और कोई भी इससे बच नहीं सकता है। लेकिन देश के कई राजनेताओं की सेहत को लेकर गजब गोपनीयता बरती जाती है। उसके बारे में अगर कोई कुछ बोल दे तो पूरी पार्टी उस पर टूट पड़ती है। तभी ज्यादातर नेताओं की बीमारियों के बारे में पक्के तौर पर लोगों के पता नहीं चल पाता है। अफवाहें ज्यादा चलती हैं। अभी दो नेताओं की सेहत को लेकर उनकी पार्टी जैसी गोपनीयता बरत रही है उससे इसकी पुष्टि होती है। बिहार में नीतीश कुमार और ओडिशा में नवीन पटनायक की सेहत के बारे में कोई चर्चा पार्टियां नहीं होने देना चाहती हैं और हर बार कहा जाता है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रिटेन गए थे। पार्टी और सरकार की ओर से इस बारे में बहुत सीमित जानकारी दी गई। लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने और सूत्रों ने मीडिया को खूब खबरें बताईं। सबने कहा कि वे भूलने की बीमारी डिमेंशिया के शिकार हैं और इलाज के लिए स्कॉटलैंड गए हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार ऐसा हुआ है कि वे मंच पर ही बात भूल गए या गलत बोल गए। इसी तरह पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में नवीन पटनायक का हाथ बुरी तरह से हिलते हुए दिखाई दिया। पार्किंसंस की वजह से ऐसा होता है। लेकिन उनकी पार्टी भी दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक है और लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है।