PM Modi, यह बात भाजपा के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने कही है। उन्होंने एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त होने और नई सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले चुनाव यानी 2029 के चुनाव के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं नायडू ने कहा कि मोदी मिशन मोड में हैं और उन्होंने अगला चुनाव जीतने की योजना बना ली है। सोचें, भाजपा और नरेंद्र मोदी की राजनीति पर और उसकी तुलना कांग्रेस और राहुल गांधी की राजनीति से करें तो फर्क साफ दिखाई देगा। कांग्रेस तो अभी राज्यों में जो चुनाव चल रहे हैं उसी की तैयारी ठीक से नहीं कर सकी और न प्रचार ठीक से कर सकी, जबकि मोदी 2029 की योजना बना कर बैठे हैं।
हालांकि कह सकते हैं कि इससे मोदी की सत्ता की चाहना ही स्पष्ट होती है। यह बात भी सही साबित होती है कि उन्होंने भाजपा को चुनाव लड़ने की मशीनरी बना दी है और सरकार का कामकाज भी चुनाव जीतने के लिहाज से ही होता है। एक चुनाव खत्म होते ही PM Modi और पूरी टीम दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है। सरकार के फैसले भी उसी हिसाब से होते हैं और पार्टी संगठन की राजनीति भी वैसी ही होती है। गठबंधन बनाने या तोड़ने का काम भी उसी हिसाब से चलता रहता है। इस लिहाज से कह सकते हैं कि भाजपा उस विद्यार्थी की तरह है, जो एक परीक्षा खत्म होते ही अगली परीक्षा की तैयारियों में जुट जाता है और कांग्रेस उस विद्यार्थी की तरह है, जिसकी पढ़ाई परीक्षा का शिड्यूल आने के बाद शुरू होती है।