बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू क्यों एनडीए में ही रहेंगे और ‘इंडिया’ में नहीं जाएंगे, इसका एक दिलचस्प कारण नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता ने बताया है। उनका कहना है कि एनडीए में ज्यादा तरजीह मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी। इसका कारण यह है कि एनडीए में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी टीडीपी है और तीसरा नंबर जनता दल यू का है। अगर ‘इंडिया’ ब्लॉक में गए तो पांचवें और छठे नंबर की पार्टी बन कर रह जाएंगे।
ध्यान रहे ‘इंडिया’ में 99 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। उसके बाद 37 सीट के साथ समाजवादी पार्टी, 29 सीट के साथ तृणमूल कांग्रेस और 22 सीट के साथ डीएमके है। इसके बाद ही टीडीपी और जनता दल यू का नंबर आएगा। जदयू के नेता का कहना है कि ऐसे में वहां कुछ भी हासिल करने के लिए चार दरवाजे पार करने होंगे। एनडीए में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं होगी।