राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पवार की पसंद हैं उद्धव!

एनसीपी के संस्थापक और महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता शरद पवार ने वैसे तो कहा है कि विपक्षी गठबंधन की ओर से किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करने की जरुरत नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उनकी पसंद शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे हैं। ध्यान रहे 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जब भाजपा और एकीकृत शिव सेना के बीच सरकार बनाने को लेकर जद्दोजहद चल रही थी तब शरद पवार ने ही उद्धव ठाकरे को इस बात के लिए तैयार किया था कि वे भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के साथ आएं। इसका भी खुलासा हुआ है कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन शरद पवार ने जिद करके उद्धव को सीएम बनवाया।

तभी इस साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भी शरद पवार की पसंद उद्धव ठाकरे ही हैं। हालांकि पवार ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार पेश करने की जरुरत नहीं है। यह रणनीति है ताकि शिव सैनिकों के वोट मिलें, एनसीपी के मराठा वोट भी साथ रहें और कांग्रेस के पिछड़े, दलित व मुस्लिम मतदाताओं की भी साथ मिले। लेकिन अगर महाविकास अघाड़ी जीतती है और सरकार बनाने का मौका मिलता है कि शरद पवार की कोशिश होगी कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनाया जाए। हालांकि कांग्रेस ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है और उसको उम्मीद है कि जैसे उसने लोकसभा चुनाव में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया उसी तरह विधानसभा में भी उसका प्रदर्शन होगा। वह सबसे बड़ी पार्टी होगी और तब वह 1999 से 2014 तक के फॉर्मूले से सरकार बनाने की बात करेगी। तब कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में हर बार कांग्रेस का मुख्यमंत्री बना। एक बार तो ज्यादा सीट होने के बावजूद शरद पवार ने कांग्रेस का सीएम बनवाया था, जिससे अजित पवार आज तक नाराज हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें