केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पुणे के एक कार्यक्रम में अजित पवार की तारीफ की और कहा कि अब वे सही जगह पर पहुंचे हैं। अपने चाचा शरद पवार की बनाई पार्टी छोड़ कर समर्थक विधायकों के साथ भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार अजित पवार ने अमित शाह के साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। अमित शाह ने मंच पर बैठे अजित पवार की ओर इशारा करते हुए इसका जिक्र किया। अजित पवार को महाराष्ट्र में अजित दादा कहा जाता है। अमित शाह ने भी उनको दादा संबोधित करते हुए कहा कि बहुत देर हो गई लेकिन अब वे सही जगह पर आ गए हैं।
उसके बाद यह चर्चा छिड़ी है कि अजित पवार की किस योग्यता के आधार पर अमित शाह ने कहा कि उनकी सही जगह भाजपा के साथ है और दूसरा सवाल यह है कि अजित पवार की सही जगह क्या है? अगर देवेंद्र फड़नवीस और भाजपा के दूसरे नेताओं की मानें तो अजित पवार की सही जगह जेल में है। फड़नवीस ने कुछ समय पहले ही अपने भाषण में ‘शोले’ फिल्म के एक डायलॉग का सहारा लेकर कहा था कि ‘अजित पवार गोइंग जेल एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनसीपी के ऊपर 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। वह घोटाला मुख्य रूप से सिंचाई से जुड़ा था, जिसके मंत्री अजित पवार रहे थे। वह आरोप मुख्य रूप से अजित पवार के ही ऊपर था। उस हिसाब से भी उनकी जगह जेल में ही होनी चाहिए थी। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सही जगह भाजपा के साथ है तो निश्चित रूप से उन्होंने उनके अंदर की कोई प्रतिभा पहचानी होगी।