cm atishi lg vk saxena: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अब मनीष सिसोदिया का नाम लेना बंद कर दिया है।
वे अब नहीं कहते हैं कि दिल्ली के बच्चों के मनीष चाचा ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तर का बना दिया और केंद्र सरकार ने उसे खराब करने के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
वे सत्येंद्र जैन के नाम पर भी सहानुभूति का कार्ड नहीं खेल रहे हैं। अब केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर सहानुभूति हासिल करने का प्रयास शुरू किया है।
उन्होंने अचानक एक दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां आतिशी को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार करना चाहती हैं।
also read: अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर से करेंगे ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ का शुभारंभ
इसके लिए केजरीवाल ने महिलाओं को मुफ्त बस पास के नियम को मुद्दा बनाया। उनको पता है कि मुफ्त बस पास से महिलाओं को बहुत फायदा हो रहा है।
तभी उन्होंने कह दिया कि इस योजना में गड़बड़ी के आरोप लगा कर आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की मीटिंग इसके लिए हो चुकी है।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि तीन एजेंसियों की बैठक होने और आतिशी की गिरफ्तारी की सूचना का उनका स्रोत क्या है। लेकिन वे पहले भी ऐसी बातें करते रहे हैं।
अब दिल्ली के परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस प्रशांत गोयल ने कहा है कि आतिशी के खिलाफ न तो किसी तरह की शिकायत है और न ही किसी तरह की जांच चल रही है।
ऐसा लग रहा है कि महिला सम्मान योजना और महिला बस पास के साथ महिला मुख्यमंत्री को जोड़ कर केजरीवाल इसका कुछ फायदा लेना चाहते हैं इसलिए उन्होंने उनकी गिरफ्तारी का एक नैरेटिव बनाने का प्रयास किया।