पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परिवार में भूचाल आया हुआ है। उनके बड़े बेटे और पोते के ऊपर सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। इसके वीडियो सामने आए हैं और बताया जा रहा है कि उनका सांसद पोता देश छोड़ कर भाग गया है। ध्यान रहे उन्होंने अपने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए अपनी पारंपरिक हासन की सीट छोड़ी थी। प्रज्ज्वल वहां से जीत कर सांसद हुए थे और इस बार भी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना हासन के तहत आने वाली होलेनरसिंहपुरा सीट से विधायक हैं। सेक्स स्कैंडल के आरोप में दोनों पिता पुत्र फंसे हैं। आरोप लगने के बाद पार्टी ने प्रज्ज्वल को पार्टी से निकाल दिया है। इससे देवगौड़ा परिवार के अंदर विवाद बढ़ने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि उनके परिवार में दोनों बेटों यानी एचडी रेवन्ना और एचडी कुमारस्वामी में बिल्कुल नहीं बनती है। रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना के लिए कहा जाता है कि वे राजनीति की कमान अपने हाथ में रखना चाहती हैं। देवगौड़ा ने अपने छोटे बेटे कुमारस्वामी को अपना उत्तराधिकारी बनाया लेकिन भवानी रेवन्ना चाहती हैं कि उनका बेटा यानी प्रज्ज्वल रेवन्ना आगे अब परिवार की विरासत संभाले। तभी पिछली बार जब कुमारस्वानी के बेटे निखिल को चुनाव लड़ाया गया तो भवानी ने अपने बेटे प्रज्ज्वल को भी चुनाव में उतारा। निखिल चुनाव हार गए और प्रज्ज्वल जीत गए। लेकिन अब प्रज्ज्वल ऐसे स्कैंडल में फंसे हैं, जिसमें से उनका निकलना आसान नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भवानी बनाम कुमारस्वामी का टकराव आगे क्या मोड़ लेता है।