कर्नाटक में कांग्रेस के नेता मुश्किल में फंसे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मैसुर शहरी विकास प्राधिकरण यानी मुडा की जमीन के घोटाले का हल्ला मचा हुआ है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को भी पांच एकड़ जमीन दिए जाने का विवाद शुरू हो गया है। इस बीच कहा जा रहा है कि कांग्रेस की राज्य सरकार पलटवार करने की तैयारी में है। वह भाजपा और उसकी सहयोगी जनता दल एस के कई नेताओं के खिलाफ आरोपों को आगे बढ़ाने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी में है। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि इसमें कितनी कामयाबी मिलेगी।
बताया जा रहा है कि जेडीएस के नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ राज्य सरकार मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही है। एक कंपनी को गलत तरीके से माइनिंग लीज देने के मामले में राज्य सरकार ने कुमारस्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। उनके अलावा भाजपा के तीन पूर्व मंत्रियों जी जनार्दन रेड्डी, शशिकला जोले और मुरुगेश निरानी के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए राज्यपाल को लिखा है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर राज्यपाल मंजूरी नहीं देते हैं तो 31 अगस्त को मुख्यमंत्री सहित उसके सारे नेता राजभवन तक मार्च निकालेंगे।