राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दो खानदानों के पाप में भाजपा की भागीदारी

Image Source: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के ऊपर हमला किया। हालांकि वहां भी पिछले पांच साल से उप राज्यपाल के जरिए सीधे नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है। उन्होंने इन तीन पार्टियों को तीन खानदान बता कर हमला किया और कहा कि आम लोगों का मुकाबला इन तीन खानदानों से है। हमले को धार देने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन तीन खानदानों से कश्मीर के साथ जो किया है वह किसी पाप से कम नहीं है। इन तीन खानदानों में से एक नेहरू गांधी खानदान यानी कांग्रेस को छोड़ दें तो बाकी दोनों खानदानों यानी अब्दुल्ला और मुफ्ती खानदान के कथित पाप में तो भाजपा भी भागीदार रही है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने पीडीपी के साथ तीन साल से ज्यादा समय तक सरकार चलाई है। 2014 के विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा बनने के बाद भाजपा ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में सरकार बनाई और खुद भाजपा भी सरकार में शामिल हुई। मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद भाजपा ने महबूबा मुफ्ती का शोक खत्म होने का इंतजार किया और उनको मुख्यमंत्री बनवाया। भाजपा के निर्मल सिंह सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे। मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाया और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को केंद्र की सरकार में मंत्री बनाया। सो, अगर इन दोनों खानदानों ने जम्मू कश्मीर में जो किया वह पाप से कम नहीं है तो उस पाप में भाजपा भी थोड़ी बहुत भागीदार तो है ही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *