शरद पवार के परिवार में जंग छिड़ी है। दो पार्टियों के अलावा अब दो परिवारों के बीच मुकाबला है। बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले चुनाव लड़ रही हैं तो अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में दिवंगत वाईएसआर रेड्डी के बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन वाईएस शर्मिला के बीच जंग चल रही है। शर्मिला ने भाई के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा है कि सीएम बनने के बाद वे बदल गए। शर्मिला खुद राज्य की कडप्पा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जहां उनका मुकाबला नजदीकी रिश्तेदार अविनाश रेड्डी से है। झारखंड की दुमका सीट पर शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
परिवार के सदस्यों की इस लड़ाई में कई दिलचस्प खबरें सामने आ रही हैं। जैसे जब वाईएस शर्मिला ने नामांकन दाखिल किया तो अपने हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके ऊपर एक सौ करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसमें से 83 करोड़ रुपए का कर्ज उन्होंने अपने भाई जगन मोहन रेड्डी से लिया है। सोचें, शर्मिला अपने भाई जगन के खिलाफ लड़ रही है, जिन्होंने उनको 83 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है। इतना ही नहीं जगन की पत्नी वाईएस भारती यानी शर्मिला की भाभी ने भी उनको 17 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है। इसी तरह सुप्रिया सुले ने नामांकन भरा तो उनके हलफनामे से पता चला कि उन्होंने सुनेत्रा पवार से 35 लाख रुपए कर्ज लिए हैं। यानी जिनके खिलाफ वे लड़ रही हैं उन्होंने 35 लाख रुपए का कर्ज दे रखा है। इतना ही नहीं अजित और सुनेत्रा पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी सुप्रिया सुले को 20 लाख रुपए का कर्ज दिया है।