प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो तेलुगू फिल्मों के सुपर सितारे और जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण भी उनके साथ मौजूद रहे। जानकार सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से पहले से यह सुनिश्चित किया गया था कि वे प्रचार के समय मोदी के साथ मौजूद रहें। ध्यान रहे पवन कल्याण कापू समुदाय से आते हैं और मशहूर फिल्म स्टार चिरंजीवी के भाई हैं। चिरंजीवी ने भी अपनी पार्टी बना कर राजनीति की थी और केंद्र की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे। लेकिन पवन कल्याण शुरू से भाजपा के साथ राजनीति कर रहे हैं। तभी ऐसा लग रहा है कि उनके प्रशंसकों और कापू वोट को मैसेज देने के लिए मोदी के साथ उनकी मौजूदगी सुनिश्चित कराई गई।
लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा ने अपनी पुरानी और संभावित सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया। पिछले चुनाव में यानी 2018 में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी का कांग्रेस से तालमेल था। अभी पिछले कुछ दिनों से भाजपा से तालमेल की बात चल रही है और पवन कल्याण ही इस बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं। पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में अपनी पार्टी का तालमेल टीडीपी से कर लिया है। अब उनकी कोशिश किसी तरह से इस गठबंधन में भाजपा को लाने की है, जो वाईएसआर कांग्रेस से अपने संबंधों की वजह से अपना तटस्थ रुख बनाए हुए है। भाजपा वाईएस जगन मोहन रेड्डी की संवेदनशीलता का इतना ध्यान रख कर रही है कि वह तेलंगाना के प्रचार में भी टीडीपी को नहीं बुला रही है।