भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची में उन राज्यों के उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिन राज्यों में विपक्षी गठबंधन मजबूत नहीं है। यानी भाजपा जहां मजबूत स्थिति में है और पिछले चुनाव में लाखों वोट के अंतर से ज्यादातर सीटों पर जीती है उन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। Lok Sabha election 2024
पहले कहा जा रहा था कि कमजोर सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। असल में भाजपा कमजोर सीटों पर विपक्ष के उम्मीदवार का इंतजार कर रही है। वह विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर नजर रखे हुए और उस हिसाब से अपने उम्मीदवार तय करेगी। Lok Sabha election 2024
भाजपा ने बिहार में उम्मीदवार नहीं घोषित किए क्योंकि वहां भाजपा का अपना गठबंधन तय नहीं है और दूसरी ओर राजद, कांग्रेस व लेफ्ट के बीच भी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। भाजपा इंतजार कर रही है कि विपक्षी पार्टियां उम्मीदवार घोषित करें तो वह अपना फैसला करे। इसी तरह महाराष्ट्र में भाजपा ने न गठबंधन फाइनल किया है और न उम्मीदवार घोषित किए।
वहां भी भाजपा की नजर कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के तालमेल पर है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश की भी जो सीटें रोकी गई हैं उनका फैसला विपक्षी गठबंधन तय होने के बाद ही हो पाने की खबर है।
यह भी पढ़ें:
भाजपा को महिला उम्मीदवार बढ़ाने होंगे