कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बारे में चर्चा है कि वे विधानसभा का उपचुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं। चुनाव जीत कर केंद्र में मंत्री बनने के बाद उन्होंने चन्नापटना सीट से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह से चन्नापटना सीट खाली हुई है। जानकार सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार इस सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वे अपने भाई की हार का बदला लेने के लिए चुनाव लड़ेंगे।
असल में डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश इस बार बेंगलुरू ग्रामीण सीट से चुनाव हार गए। पिछली बार पूरे कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से जीते वे एकमात्र सांसद थे। लेकिन इस बार एचडी देवगौड़ा के दामाद औक कुमारस्वामी के बहनोई डॉक्टर मंजूनाथ ने उनको हरा दिया। कहा जा रहा है कि देवगौड़ा परिवार के हाथों मिली इस हार का बदला लेने के लिए डीके शिवकुमार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगर चन्नापटना सीट से देवगौड़ा परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ता है तो डीकेएस जरूर लड़ेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला पार्टी को करना है। गौरतलब है कि वे उप मुख्यमंत्री होने के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं।